BJP सांसद सुमित्रा बाल्मीक के साथ धक्का-मुक्की, पार्टी ऑफिस में मचा बवाल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी दफ्तर में राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और गार्ड ने धक्का-मुक्की की. इस दौरान वो गिरते-गिरते बचीं. इस घटना पर बीजेपी सांसद ने नाराजगी जताई. दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जबलपुर पहुंचे थे. रानीताल स्थित पार्टी कार्यालय में उनका कार्यक्रम था, जहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक की धक्का-मुक्की हुई.

जबलपुर के रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में तीन संभागों की बैठक थी. सांसद सुमित्रा इसी में शामिल होने जा रही थीं. धक्का-मुक्की की घटना को लेकर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाई. राज्यसभा सांसद द्वारा सुरक्षा कर्मियों को डांटने और उनके बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

भीड़ के चलते पीछे रह गईं राज्यसभा सांसद सुमित्रा

वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के चलते राज्यसभा सांसद सुमित्रा पीछे रह गई थीं. साथ ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें पहचानने में चूक भी हुई, जिस पर सांसद सुमित्रा बाल्मीक भड़क गईं. बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक के साथ कई बार इसके पहले भी इसी तरह के हालात बन चुके हैं.

 

जेपी नड्डा का मार्गदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत

वहीं, जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन पर बीजेपी सांसद सुमित्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आज जबलपुर आगमन पर स्वागत किया. जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण के प्रति उनका मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है.

Advertisements
Advertisement