सक्ती पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार और चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक तलवार और दो चाकू जब्त किए हैं।
दरअसल, 23 अगस्त को सक्ती बस स्टैंड से पुलिस को सूचना मिली। कुछ युवक हथियार लेकर लोगों को डरा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ (22), वाजिद खान उर्फ राजू (21) और अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू (25) के रूप में हुई।
आरोपी हथियार रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। जांच में पता चला कि उन्होंने इन अवैध हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो और रील भी शेयर की थी। इससे आम लोगों में डर का माहौल बना।पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।