iPhone 15 Discount: Amazon पर मिल रहा है सबसे सस्ता ऑफर

Apple का नया iPhone लॉन्च होते ही मार्केट में पुरानी सीरीज पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलता है. iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 पर अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों जगह ऑफर चल रहे हैं. ऐसे में अगर आप आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि कौन सा प्लेटफॉर्म आपको सबसे बेहतर डील दे रहा है.

अमेजन पर iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 61,499 रुपये में उपलब्ध है. इसी फोन का 256GB मॉडल 70,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 82,900 रुपये में मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट पर यही 128GB मॉडल 64,900 रुपये और 256GB वेरिएंट 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है. कीमतों की तुलना करने पर साफ है कि अमेजन फ्लिपकार्ट से करीब 3,000 से 4,000 रुपये तक सस्ता पड़ रहा है.

ऑफर्स की बात करें तो अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दे रहे हैं. अमेजन पर शुरुआती ईएमआई सिर्फ 4,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि फ्लिपकार्ट पर भी बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा दोनों कंपनियां एक्सचेंज ऑफर भी देती हैं, जिसमें पुराना स्मार्टफोन लौटाने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 15 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A16 बायोनिक प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

कुल मिलाकर, अगर आप iPhone 15 खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पर यह फोन फ्लिपकार्ट की तुलना में ज्यादा सस्ते दाम पर मिल रहा है. हालांकि, कीमतें समय-समय पर बदल सकती हैं, इसलिए खरीदारी करने से पहले ऑफर की ताज़ा जानकारी जरूर जांच लें.

Advertisements
Advertisement