लखीमपुर खीरी: ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर गांव में बरसात के दौरान जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है. यह सांप अब आमजन के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. शनिवार रात ग्राम प्रधान की पत्नी को सांप ने डस लिया, जिनको आनन फानन सीएचसी लाया गया। जहां समय से इलाज मिलने पर उनकी जान बच गई.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ईसानगर क्षेत्र में दरिगापुर गांव के प्रधान अनुराग मौर्य की पत्नी पूनम को सांप ने डस लिया। यह देख प्रधान ने सांप को पकड़ डिब्बे में बंद कर लिया। वह डिब्बे में बंद सांप और पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने पूनम का इलाज शुरू किया. समय से इलाज मिलने पर उनकी जान बच गई। वहीं डिब्बे में बंद सांप को देखकर डॉक्टर ने कहा कि यह वायपर प्रजाति का है. यह सांप काफी जहरीला होता है.
कमरे में था सांप
दरिगापुर गांव निवासी ग्राम प्रधान अनुराग मौर्य की पत्नी पूनम मौर्य शनिवार रात कमरे में जा रही थी। इसी दौरान बेड के पास मौजूद वाइपर सांप ने उनके पैर में डस लिया। सांप को देखकर वह चीख पड़ी। प्रधान अनुराग दौड़कर कमरे में पहुंचे। उन्होंने सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया। पत्नी को तत्काल लेकर सीएचसी खमरिया पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक ने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई.
सांपों से ग्रामीणों में दहशत
एक सप्ताह पहले भी गांव की सुखरानी पत्नी प्रकाश को सांप ने काट लिया था, जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेजकर समुचित इलाज करवाया। वहीं सांप के डसने की घटनाएं बढ़ने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बाबत चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सांप डसने की स्थिति में झाड़-फूंक के चक्कर में न फंसकर मरीज को सीधे अस्पताल लाएं.