पुरानी कार-बाइक के लिए राहत बना XP100 और Power100 पेट्रोल

देश में पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य सरकार ने 2030 तक तय किया था, लेकिन यह काम 2025 में ही पूरा हो गया. अब ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर E20 पेट्रोल मिलता है, जिसमें 20% इथेनॉल मिलाया जाता है. नई BS6 फेज-2 कारें और बाइक तो इस ईंधन पर आसानी से चल रही हैं, लेकिन पुरानी गाड़ियां यानी BS3 और BS4 मॉडल के इंजन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. माइलेज कम हो रहा है, इंजन में आवाजें आने लगी हैं और कई बार गाड़ी जल्दी खराब हो जाती है.

पहले की तरह बिना इथेनॉल वाला सामान्य पेट्रोल अब पंपों पर मिलना लगभग बंद हो चुका है. लोग मजबूरी में अपनी पुरानी गाड़ियों में E20 पेट्रोल डलवा रहे हैं, जिससे उनकी जेब और इंजन दोनों पर असर पड़ रहा है. यहां तक कि XP95 और Speed97 जैसे प्रीमियम पेट्रोल में भी अब इथेनॉल मिलाया जा रहा है.

ऐसे समय में इंडियन ऑयल का XP100 और एचपीसीएल का Power100 पेट्रोल पुरानी गाड़ियों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है. इन दोनों में एक बूंद भी इथेनॉल नहीं मिलाया जाता, यानी ये पूरी तरह शुद्ध हैं. यही वजह है कि इन्हें पुरानी कार और बाइक के इंजन के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है.

हालांकि, इनकी कीमत सामान्य E20 पेट्रोल की तुलना में काफी ज्यादा है. अलग-अलग राज्यों में XP100 और Power100 की कीमत 160 से 173 रुपये प्रति लीटर तक है. अगर कोई ग्राहक हर महीने 2000 रुपये का साधारण पेट्रोल भरवाता है, तो XP100 या Power100 पर यही खर्च 3000 से 3500 रुपये तक पहुंच सकता है. यानी इंजन की सुरक्षा तो होगी, लेकिन खर्चा बढ़ना तय है.

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपकी गाड़ी अच्छी हालत में है और आप उसे कई साल और चलाना चाहते हैं, तो XP100 और Power100 पर खर्च करना बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसे में इंजन लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा और परफॉर्मेंस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement