दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से अनबन और बहन से बहस के बाद एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगाकर खौफनाक कदम उठा लिया. यह घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रहा था और अचानक पुल से नदी में कूद गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी देर तक मोबाइल पर किसी से बहस करता दिखाई दे रहा था. इसके बाद अचानक उसने पुल की रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था.
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक का अपनी प्रेमिका से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी तनाव के कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था. घटना से कुछ देर पहले ही उसकी अपनी बहन से भी तीखी नोकझोंक हुई थी. इसी झगड़े के बाद उसने पुल से कूदने का खतरनाक फैसला ले लिया.
पुलिस ने युवक के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि घटना के दौरान वह वीडियो कॉल पर था. संभावना जताई जा रही है कि उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम भी कॉल पर दिखाने के लिए उठाया. फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि युवक किससे बात कर रहा था.
परिवार वालों का कहना है कि युवक बीते कुछ महीनों से तनाव में था और घरवालों से भी कम बातचीत करता था. प्रेमिका से झगड़े ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी थी. अचानक उठाए गए इस कदम से परिवार पूरी तरह सदमे में है.
इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों में बढ़ते तनाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते काउंसलिंग और पारिवारिक सहयोग मिलता तो शायद युवक को बचाया जा सकता था. फिलहाल पुलिस की टीम यमुना नदी में लगातार उसकी तलाश कर रही है.