‘घर आ गया भैया…’ मां-बेटे के मिलन पर छलके अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के आंसू

लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार का दिन भावुक नजारे का गवाह बना, जब अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने गृहनगर लौटे. जैसे ही शुभांशु एयरपोर्ट से बाहर निकले, उनका परिवार बेसब्री से इंतजार करता नजर आया. मां ने बेटे को देखते ही गले लगा लिया और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वहीं छोटे भाई ने दौड़कर कहा– “घर आ गया भैया…” और दोनों भाइयों के बीच का मिलन भावुक कर देने वाला रहा.

शुभांशु शुक्ला का यह होमकमिंग पल आसपास खड़े लोगों को भी भावुक कर गया. लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने लगे. मां के आंसुओं में बेटे के लिए गर्व और सुकून दोनों साफ झलक रहे थे. वहीं शुभांशु खुद भी मां के गले लगते ही रो पड़े.

परिवार के साथ यह पुनर्मिलन सिर्फ एक व्यक्तिगत पल नहीं था, बल्कि पूरे इलाके के लिए गौरव का क्षण बन गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और ढेरों शुभकामनाएं दीं. स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों से उनका स्वागत किया.

गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला हाल ही में एक अहम अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बने थे. उनके लौटने का इंतजार न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा शहर कर रहा था. जैसे ही उनके आने की खबर फैली, मोहल्ले में जश्न जैसा माहौल हो गया. बच्चे और बुजुर्ग सभी उन्हें देखने उमड़ पड़े.

इस मौके पर शुभांशु ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा कि मां-बाप और भाई के गले लगकर उन्हें सुकून मिला, जो किसी भी उपलब्धि से बड़ा है. उन्होंने अपने शहर और देश के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी वे देश को गौरवान्वित करने की कोशिश करते रहेंगे.

शुभांशु की वापसी से उनका परिवार, रिश्तेदार और पूरा शहर गर्व से भर गया है. मां-बेटे का यह मिलन सोशल मीडिया पर भी छा गया है, जहां लोग शुभकामनाओं और गर्व से भरे संदेश लगातार साझा कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement