उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को एसपी ऑफिस के अंदर सिपाही की पत्नी ने सुसाइड की कोशिश की. महिला एक साल की बेटी के साथ एसपी ऑफिस के सामने की सड़क पर धरने पर बैठ गई. वहां रोती-बिलखती न्याय की गुहार लगाती रही. उसे देखकर लोगों की भीड़ लग गई, तो महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़कर एसपी ऑफिस के कैंपस में ले गईं. अंदर आने पर उसने अपनी एक साल की बेटी को जमीन पर लिटाया. पेड़ पर दुपट्टा डालकर फंदा लगाने की कोशिश करने लगी. जमीन से फंदा नहीं लगा पाया, तो बाइक पर चढ़कर फंदा डालने लगी. ये देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा. किसी तरह समझाकर शांत कराया. करीब 25 मिनट तक ड्रामा चलता रहा.
सड़क पर एक सिपाही की पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
इस दौरान मासूम बच्ची जमीन पर पड़ी रही और लोग वीडियो बनाते रहे. महिला सिपाही पति के अफेयर से परेशान थी. घटना सोमवार दोपहर की है. इसका वीडियो भी सामने आया है। दोपहर करीब 1 बजे सड़क पर एक सिपाही की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पहले वह रोते हुए बीच सड़क पर बैठ गई. महिला की गोद में उसकी एक साल की बेटी थी। इस दौरान वह रोती हुई कहती रही- हमारी कोई नहीं सुनता है। लड़की हमको गाली देती है, हमारे ससुराल वाले हमको गाली देते हैं. लड़की का भाई हमको मारने आया था। वो लड़की कहती है कि पति को छोड़ दो, नहीं तो तुम्हें मरवा देंगे. हमसे पति कहता है कि तुम भी दूसरे लड़कों से बात करो. लड़की हमारे पति से शादी करना चाहती है. अधिकारी हमसे कहते हैं कि हम क्या करें। कानून किस लिए बना है. कानून न्याय के लिए ही तो बना है। मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगी। आप लोग अगर मुझे यहां बचा लेंगे तो बाहर नहीं बचा पाएंगे। महिला को देखकर रोड़ पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। महिला पुलिसकर्मी उसे ऑफिस के अंदर ले गईं। वहां पर उसने सुसाइड की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर समझाया। इसके बाद महिला एसओ को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.
महिला एसओ पूरे मामले की जांच कर रही हैं. बल्दीराय थाने के वल्लीपुर चौकी पर सिपाही अभिषेक यादव की तैनाती है. महिला वर्षा यादव ने बताया कि 2 साल पहले मेरी अभिषेक से शादी हुई थी. एक साल पहले मेरी एक बेटी हुई. मेरे पति का एक दूसरी लड़की से अफेयर है. इसे लेकर बहुत झगड़ा हुआ, जिसके बाद मैं अपने मायके में जाकर रहने लगी. मैंने न्याय के लिए थाने से लेकर पुलिस ऑफिस में अधिकारियों तक के काफी चक्कर काटे. जब कही पर हमारी सुनवाई नहीं हुई, तब ये कदम उठाया. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं यहां से नहीं जाऊंगी. महिला पुलिसकर्मी काफी देर तक महिला को समझाती रहीं. इसके बाद उसे लेकर ऑफिस के अंदर गईं.
महिला ने बताया कि पति दूसरी लड़की के साथ रहने की जिद पर अड़ा है. मुझे साथ रखने को तैयार नहीं है, न ही किसी तरह का खर्च देता है. कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. मैं कब तक मायके में बच्ची को लेकर रहूं. मैं जब सभी तरह से हार गई तब यह कदम उठाने का सोचा है. अगर न्याय नहीं मिला तो यहीं सबके सामने फांसी लगाकर जान दे दूंगी. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हंसमती ने बताया महिला की काउंसलिंग की जा रही है। उसके पति को थाने पर बुलाया गया है. समझा बुझाकर मामले को हल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.