ICSI CS जून 2025 रिजल्ट घोषित, तिथि बोहरा बनीं ऑल इंडिया टॉपर

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून 2025 में आयोजित कंपनी सचिव (CS) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार के परिणामों में कई नए चेहरे टॉपर्स के रूप में सामने आए हैं. सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा में तिथि बोहरा ने ऑल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में नए पाठ्यक्रम में भूमि विनोद मेहता ने टॉप किया है और पुराने पाठ्यक्रम में प्रशील सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

इस परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून तक किया गया था. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक देश और विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. नतीजों के साथ ही आईसीएसआई ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दोनों स्तरों के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है.

सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की टॉपर्स लिस्ट में तिथि बोहरा ऑल इंडिया रैंक 1 पर रहीं. उनके बाद सुरेंद्र पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मोगुलापल्ली ज्योति तीसरे स्थान पर रहे. भूमिका संजय और प्रिया दिलीप दुबे ने संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया. इसके अलावा रुनझुन खंडेलवाल पांचवें, ऐमिन और रोनक दिनेश कुमार संयुक्त रूप से छठे, रोमा जी जी सातवें, विदुषी गर्ग आठवें, सृष्टि भैयालाल पाल नौवें और विश्वेष अविनीश दसवें स्थान पर रहे.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे. रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

आईसीएसआई ने दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. परीक्षाएं 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित होंगी. आवेदन शुल्क एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए प्रति ग्रुप 1,500 रुपये और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए 1,800 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दे सकते हैं.

इस बार के परिणामों ने न सिर्फ छात्रों की मेहनत को नई पहचान दी है बल्कि भविष्य में कंपनी सचिव बनने की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित किया है. सफल उम्मीदवारों के लिए यह पल गर्व और खुशी से भरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement