औरंगाबाद: सड़क पार करते वक्त हाइवा की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

औरंगाबाद: सड़क पार करते वक्त अज्ञात हाइवा की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा-सड़सी गांव के बीच की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य कैलाश राम के 25 वर्षीय पुत्र पंकज राम उर्फ आशीष राम के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, पंकज राम शौच के लिए पैदल सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में अज्ञात की टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

इसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के विरोध में ग्रामीण और परिजनों ने एनएच-139 को जाम कर दिया. इस दौरान दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम की सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

परिजनों ने बताया कि आशीष ओडिशा में ट्रक चलाता था. रक्षाबंधन पर घर आया था. दो भाइयों में सबसे बड़ा था. 2 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. एक साल की बेटी भी है. कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा था. इस वजह से पत्नी मायके में रहती है. घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

Advertisements
Advertisement