उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की , इस दौरान पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रामबाबू नायडू से श्रावस्ती जनपद में स्थित एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा को शुरू करवाने की मांग की है.
इस दौरान पूर्व सांसद ने बताया कि जनपद श्रावस्ती बलरामपुर बहराइच के नागरिकों के लिए देश के प्रमुख शहरों को जाने के लिए लखनऊ के एयरपोर्ट जाना पड़ता है नहीं तो ट्रेन की और बस से यात्रा करनी पड़ती है. श्रावस्ती जनपद धार्मिक स्थिति से महत्वपूर्ण है इसके साथ-साथ जनपद में बौद्ध तीर्थ स्थल भी है शिक्षक को देखते हुए श्रावस्ती एयरपोर्ट पर प्रमुख शहरों के लिए यात्रा आरंभ की जानी चाहिए.
पूर्व सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री को सौंपे गए मांगपत्र में कहा कि श्रावस्ती एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का संचालन लखनऊ तक शुरू किया गया था लेकिन यह अनियमित होने के कारण धीरे-धीरे बंद हो गया. आम नागरिक इस सेवा के बारे में जान पाता इससे पहले की सेवा को बंद कर दिया गया. श्रावस्ती बौद्ध तीर्थस्थल है इसलिए यहां से दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज सहित अन्य शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू करनी चाहिए. इससे पर्यटन का भी विस्तार हो सकेगा. पूर्व सांसद ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने शीघ्र ही मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही है.