प्रतापगढ़: नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर लोगों में आक्रोश, प्रशासन ने टनाटन होटल को किया सीज

प्रतापगढ़: नगर के घनी आबादी बाहुल्य क्षेत्र में अद नेता के होटल टनाटन में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर सोमवार को यहां आक्रोश का माहौल देखा गया. वही पुलिस ने बीती रविवार की देर रात नायब तहसीलदार की मौजूदगी में होटल टनाटन को सीज कर दिया. पुलिस होटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ में जुटी हुई है.

इधर पुलिस ने पीडिता को महिला पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बयान के लिए कोर्ट भेजवाया. लालगंज के होटल टनाटन में लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सगरा सुंदरपुर निवासी अनूप जायसवाल पुत्र बाबूलाल को दबोचकर जेल भेज दिया है. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी जिले के एसपी डा. अनिल कुमार को भी हो गयी.

एसपी का देर शाम चढ़े पारे को लेकर पुलिस होटल पर भी शिकंजा कसती दिखी. पुलिस ने नायब तहसीलदार पंकज कुमार की मौजूदगी में देर रात होटल को सीज कर दिया. वहीं होटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी है. घटना को लेकर सोमवार को वकीलों ने भी तहसील परिसर में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया.

वकीलों ने डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा को सौंपा है. इधर छात्रा के साथ हुई घिनौनी वारदात को लेकर सोमवार को लालगंज पुलिस की भी कुंभकरणी नींद जाग उठी दिखी. सीओ आशुतोष मिश्र के निर्देश पर लालगंज पुलिस कई होटलों की जांच पड़ताल में भी मशक्कत जारी रखी देखी गयी.

Advertisements
Advertisement