औरंगाबाद: जिले में रासायनिक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. इस संबध में जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि 25.08.2025 तक जिले में कुल 2825.7 मीट्रिक टन अर्थात 62794 बैग यूरिया, 576.8 मीट्रिक टन अर्थात 11535 बैग डीएपी, 3753.6 मीट्रिक टन अर्थात 75072 बैग पोटाश तथा एनपीके और एसएसपी सहित अन्य उर्वरक 2571.66 मीट्रिक टन अर्थात 53135 बैग उपलब्ध है.
इसके अतिरिक्त आज अनुग्रह नारायण रोड रेक प्वाइंट से विभिन्न प्रखंडों के लिए कुल 56100 बैग इफको यूरिया की आपूर्ति की गई है जिनमें औरंगाबाद प्रखंड को 9000 बैग, बारुण को 5000 बैग, दाउदनगर को 3500 बैग, देव को 4000 बैग, हसपुरा को 2500 बैग, कुटुंबा को 5000 बैग, नवीनगर को 7800 बैग, रफीगंज को 3500 बैग, मदनपुर को 2000 बैग, ओबरा को 8300 बैग तथा गोह प्रखंड को 6000 बैग उपलब्ध कराया गया है. यह उर्वरक स्वावलंबी समिति, व्यापार मंडल तथा इफको ई-बाजार के माध्यम से किसानों के लिए उपलब्ध है.
उन्होंने सभी किसान बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ अधिकृत उर्वरक विक्रेताओं से अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक क्रय करें. जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसी प्रकार की भ्रांति या अफवाह पर ध्यान न दे.