गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आगामी गणेश उत्सव और अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने गणेश उत्सव समितियों और डीजे संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीएम पेंड्रारोड विक्रांत कुमार अंचल ने की. इस अवसर पर एसडीओपी मरवाही दीपक मिश्रा, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार, थाना प्रभारी गौरेला अंजना केरकेट्टा, थाना प्रभारी पेंड्रा रणछोड़ सिंह सेंगर और डीएसबी से सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा भी उपस्थित रहे.
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्पष्ट निर्देश
बैठक में गणेश उत्सव समितियों और डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि पंडाल किसी भी सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध न करें. पंडाल स्थल का चयन करते समय पार्किंग, प्रसाद वितरण, भीड़ नियंत्रण और बिजली सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. बिना एसडीएम की पूर्व अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यदि किसी वाहन पर डीजे माउंट पाया गया, तो वाहन सहित डीजे को जप्त कर कोलाहल अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
सीसीटीवी और वालंटियर्स की तैनाती अनिवार्य
आयोजन समितियों को पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और दिन-रात वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा, पंडालों के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. प्रशासन ने सभी समितियों से सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. यह बैठक जिले में गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.