श्योपुर में ऑटो वाले ने की छेड़छाड़ तो चलती ऑटो से कूदी कॉलेज की छात्रा, मोबाइल नंबर भी मांगा, आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर उन पेरेंट्स को अलर्ट करने वाला है जो अपनी बेटी को ऑटो से स्कूल और कॉलेज भेजते हैं. घटना श्योपुर के कोतवाली थाना इलाके की है जहां ऑटो से कॉलेज जाने वाली एक बीए की छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने चलते ऑटो में छेड़छाड़ की. छात्रा मदद के लिए चीखी लेकिन जब कोई मदद नहीं मिली तो उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. और ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों और पड़ोसियों के साथ थाने पहुंची छात्रा ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

दरअसल श्योपुर में कॉलेज जाने के लिए ऑटो में बैठी 19 वर्षीय छात्रा से ऑटो चालक ने छेड़छाड़ कर दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कॉलेज जाने के लिए जैन रेस्टॉरेंट के पास से एक ऑटो में बैठी। चालक ने उसे गांधी चौक पर उतार दिया.

जब छात्रा दूसरा ऑटो लेने लगी तो वही चालक उसे कॉलेज तक छोड़ने की पेशकश करने लगा. छात्रा ने भरोसा कर लिया और उसी ऑटो में बैठ गई.

पटेल चौक पहुंचने पर चालक ने छात्रा से उसका नाम पूछा और निजी जानकारी लेने लगा. उसने छात्रा से रोज़ कॉलेज छोड़ने की बात कहते हुए उसका मोबाइल नंबर मांगा. जब छात्रा ने पुलिस को फोन करने का बहाना किया तो आरोपी ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया. घबराकर छात्रा तुरंत ऑटो से कूद गई और आरोपी वहां से भाग निकला छात्रा ने घटना की जानकारी अपने भाई और पड़ोसी को दी, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement