बिहार : कायाकल्प टीम ने नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण, दी सख्त हिदायतें

नारायणपुर (भागलपुर): जिला स्तरीय तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर सख्त निर्देश जारी किए. टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवानीपुर, नगरपारा और रायपुर का निरीक्षण किया.

सीएचसी नारायणपुर में टीम ने अस्पताल की स्वच्छता, सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, दवा भंडारण, लैब सेवाएं, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण और कोल्ड चैन प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की. टीम में खरीक सीएचसी प्रभारी डॉ. सुजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मधुकांत झा और बीसीएम विनोद शर्मा शामिल थे.भवानीपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जिसे एनक्यूएएस की राष्ट्रीय टीम से प्रमाणन प्राप्त है, में टीम ने ओपीडी सेवा, प्रसव पूर्व देखभाल, साफ-सफाई, औषधीय पौधों की देखरेख, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए सीएचओ मनोहर राम की सराहना की.नगरपारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर अपशिष्ट प्रबंधन, दवा वितरण रजिस्टर और अन्य कार्यों का निरीक्षण कर टीम ने सीएचओ अनिल जांगीर को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए.

रायपुर स्थित आरोग्य मंदिर में टीम ने टीकाकरण, दवा वितरण और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की तथा सीएचओ बबली कुमारी को बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.टीम ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प मानकों के अनुरूप कार्य करने और समय-समय पर निगरानी बनाए रखने की हिदायत दी.

Advertisements
Advertisement