कर्नाटक के मैसूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवती की उसके बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से हत्या कर दी. युवती शादीशुदा थी. युवती अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गई. वहां युवती के बॉयफ्रेंड ने उसके मुंह में जिलेटिन की रोड डालकर विस्फोट कर हत्या कर दी. महिला के मुंह में विस्फोट होने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसकी मौत हो गई.
इसके बाद उसने मोबाइल में विस्फोट होने की झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो सच सामने आ गया. फिर पुलिस ने बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना मैसूर के सालिगराम के भेर्या गांव में हुई. यहां गेरासनहल्ली गांव की रहने वाली 20 साल की रक्षिता की हत्या उसके प्रेमी सिद्धाराजू ने कराई, जो बिलिकेरे गांव का रहने वाला था.
शादी से पहले से चल रहा था अफेयर
मैसूर के हुंसूर के गेरासनहल्ली की रहने वाली रक्षिता की शादी केरल के सुभाष नाम के शख्स से हुई थी. रक्षिता का एक 2 साल का बेटा भी है, लेकिन रक्षिता का पेरियापटना तालुक के बेट्टाडापुरा के सिद्धाराजू के साथ चक्कर चल रहा था. शादी के बाद भी दोनों का अफेयर जारी रहा और वह सिद्धाराजू से बात-मुलाकात करती रही. सिद्धाराजू रक्षिता का करीबी रिश्तेदार है. रक्षिता और सिद्धाराजू दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रक्षिता के घरवालों ने उसकी शादी केरल के एक युवक से कर दी थी.
झूठ बोलकर प्रेमी से मिलने पहुंची
सिद्धाराजू ने जब रक्षिता की हत्या की. तब वह अपने मायके आई थी. शुक्रवार को वह अपने बच्चे को छोड़कर घर से निकली और घरवालों से झूठ बोला कि केरल में उसकी सास की तबीयत ठीक नहीं है. परिजन से झूठ बोलकर वह अपने प्रेमी सिद्धाराजू के साथ के.आर. नगर के कप्पाडी क्षेत्र स्थित मंदिर में गई. फिर सालिगराम के भेर्या गांव स्थित एसजीआर बार एंड रेस्टोरेंट में रुकी.
जिलेटिन की रोड डालकर विस्फोट
यहां सिद्धाराजू ने पहले से ही रक्षिता को मारने का प्लान बनाया हुआ था. उसने रेस्टोरेंट के लॉज में रक्षिता के मुंह में जिलेटिन की रोड डालकर विस्फोट कर दिया. लॉज के कर्मचारियों ने रक्षिता को देखा तो सिद्धाराजू ने मोबाइल विस्फोट की कहानी गढ़ी. मामले की जानकारी पुलिस का दो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सिद्धाराजू की साजिश का पर्दाफाश कर दिया.
रक्षिता के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें रक्षिता के अफेयर के बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस ने सिद्धाराजू को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने रक्षिता की हत्या क्यों की. रक्षिता की हत्या की असली वजह पूछताछ के बाद ही सामने आएगी.