सहरसा : सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.पूर्वी कोशी तटबंध पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे बनी एक फूस की झोपड़ी में जा घुसी. हादसे के वक्त झोपड़ी में सो रहे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान हाटी पंचायत के बराही वार्ड 15 निवासी लक्ष्मी पासवान (55) और उनकी पत्नी तारा देवी (50) के रूप में हुई है.दोनों रोजाना की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे खाना खाकर झोपड़ी में सोने चले गए थे. रात करीब 11:30 बजे अचानक स्कॉर्पियो झोपड़ी में घुस गई. ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल दंपती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतक लक्ष्मी पासवान परिवार का पालन-पोषण मजदूरी कर करते थे. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया.आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह पूर्वी कोसी तटबंध पर सड़क जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
ग्रामीणों ने मौके पर स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति फरार हो गया. नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है और वाहन मालिक समेत पूरी घटना की जांच की जा रही है.इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए बिना वे आंदोलन जारी रखेंगे.