पटना: तेज रफ्तार कार ने 5 लोगों को रौंदा, 4 की मौत – NH-30A जाम, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प

पटना : जिले के बाढ़ अनुमंडल में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने शौच के लिए जा रही दो महिलाओं और तीन बच्चियों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक एक ही परिवार से थे.

हादसा बाढ़ के जमुनीचक गांव के पास हुआ. मरने वालों में नानी सुधा देवी (38), उनकी पोती खुशी, और नानी के घर आईं दो बच्चियां – काव्या (5) और साइरा (2) शामिल हैं। वहीं, काव्या और साइरा की मां ज्योति, जो गर्भवती हैं, गंभीर रूप से घायल हैं. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया.घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने चारों शवों को कंधे पर उठाकर चौराहे पर रख दिया और NH-30A को जाम कर आगजनी की. उनका कहना था कि गरीब परिवार के पास घायल महिला के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और तत्काल आर्थिक मदद दी जाए.स्थिति संभालने के लिए अनुमंडल के 9 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.रात करीब 2 बजे पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई. आक्रोश बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.अंततः पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया.

ग्रामीणों के अनुसार, बिना नंबर प्लेट की तेज रफ्तार गाड़ी ने इनको टक्कर मारी और चालक फरार हो गया. घटनास्थल से पुलिस को एक कार का बोनट बरामद हुआ है. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस मार्ग से स्पीड ब्रेकर हटाए गए थे, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ गई थी.बताया गया कि डायल 112 की हड़ताल के कारण पुलिस एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची. इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोगों में आक्रोश गहराया हुआ है.

Advertisements
Advertisement