बिहार : जोगिया पहाड़ के जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

औरंगाबाद:  जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिहार-झारखंड बॉर्डर पर स्थित जोगिया पहाड़ के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव काफी पुराना है और प्रथम दृष्टया यह करीब एक माह पूर्व का प्रतीत होता है. शव की हालत खराब होने के कारण मृतक की पहचान करना अभी संभव नहीं हो पा रहा है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी साजिश के तहत हत्या कर शव को यहां लटकाया गया.

पुलिस ने आसपास के थानों और ग्रामीणों से भी मृतक की पहचान में सहयोग करने की अपील की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी.

 

Advertisements
Advertisement