बलरामपुर: जिले के कुसमी शंकरगढ़ थाना अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती गड़बड़ी में आठवीं की फर्जी अंक सूची बनाने वाले प्रिंसिपल सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस मामले में पहले भी अन्य चार महिलाओं को जेल दाखिल किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कुसमी द्वारा अनुभाग शंकरगढ़ में सन 2024/25 में हुए आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती की शिकायत पर कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा जांच टीम गठित की गई थी.
इसमें आंगनवाड़ी बड़ा टोली जागीरमां, कटहल पारा महुआदीह, धाजापाठ कोटली ने,डूमरपानी बेलकोना में चयनित सहायिकाओं द्वारा आरोपियों के साथ मिलकर कक्षा आठवीं की फर्जी अंक सूची तैयार कर उसके आधार पर चयनित होना पाए जाने पर फर्जी तरीके से चयनित चारों सहायिकाओं एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया. जहां फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई सहायिकाओं अरमाना पति शमशेर आलम,रिजवाना पति अमरुद्दीन, प्रियंका यादव पति आशीष यादव व सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह को थाना शंकरगढ़ में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है.
पुलिस द्वारा मामले में अन्य पहलुओं पर विवेचना करते हुए प्रकरण के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अजीजी पब्लिक स्कूल का फर्जी अंक सूचित तैयार करने पाए जाने के बाद अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक व प्रिंसिपल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपी शमसुद्दीन अंसारी पिता जखीरा अंसारी,आदिब अंसारी पिता शमसुद्दीन अंसारी, उमाशंकर पैकरा सिकुल पैकरा, शिवनारायण रवि पिता भिकवा रवि शामिल हैं.