बिहार : जमुई में दो घरों में कोबरा सांप मिलने से दहशत, विशेषज्ञ बंटी सिंह ने किया सफल रेस्क्यू

जमुई : जमुई जिले के बरहट प्रखंड में मंगलवार को कोबरा सांप दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया. एक ही दिन में दो अलग-अलग घरों में कोबरा घुस आया, जिससे परिवार के लोग भयभीत हो गए.

पहली घटना मलयपुर की है, जहां इंदु सिंह के घर में अचानक कोबरा सांप घुस गया. सांप को देखकर परिवार के सदस्य दहशत में आ गए और एक घंटे तक अपने-अपने कमरों में दरवाजे बंद कर कैद होकर बैठे रहे. सूचना मिलते ही स्थानीय सांप विशेषज्ञ बंटी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक कोबरा को पकड़ लिया. इससे परिवार और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

दूसरी घटना लभेत गांव की है, जहां संजीव सिंह के घर में करीब 7 फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया. लोगों ने तुरंत बंटी सिंह को बुलाया. उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इस सांप को भी सुरक्षित पकड़कर घर से बाहर निकाला.बंटी सिंह पेशेवर रूप से सांप पकड़ने और उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि बीते एक सप्ताह में ही वे जिले के विभिन्न इलाकों से दर्जनभर से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है.इस घटना के बाद लोग घरों में सतर्कता बरतने और समय रहते विशेषज्ञों को सूचना देने की अपील कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement