सच‍िन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की कन्फर्म, बेटी सारा तेंदुलकर को दी ये खास सलाह

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने पुष्टि की है कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हो गई है. उनकी सगाई की यह निजी रस्म सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. सच‍िन ने रेड‍िट पोस्ट में बेटी सारा तेंदुलकर के बारे में बेहद खास बातें बताईं. तेंदुलकर ने 25 अगस्त को रेडिट ‘आस्क मी एनीथिंग’ (एएमए) सेशन के दौरान अर्जुन की सगाई की पुष्टि की. इस दौरान अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी माना कि वह इस नई शुरुआत के ल‍िए बेहद एक्साइटेड हैं.

अर्जुन अपने पिता के नक्शे-कदम पर चले और क्रिकेट खेले, हालांकि अब तक टीम इंड‍िया के ल‍िए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. वहीं सानिया मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं. वह मुंबई के मशहूर कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके नाना रवि घई जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका परिवार होटल और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखता है. उनके कारोबार में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी शामिल हैं.

तेंदुलकर ने हाल ही में अपनी बेटी सारा की बतौर इंटरप्रेन्योर शुरुआत करने की जर्नी की तारीफ की. सारा ने हाल में अंधेरी (मुंबई) में अपना पिलेट्स स्टूडियो शुरू किया. पिलेट्स एक लो इम्पैक्ट वाली एक्सरसाइज स‍िस्टम है, जो शरीर की आंतरिक शक्ति, लचीलेपन, मुद्रा (posture) और नियंत्रित श्वास पर जोर देती है.
Sachin post

Advertisements
Advertisement