मध्य प्रदेश के श्योपुर में लंबे इंतजार के बाद जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली. नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएसी)ने गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज श्योपुर को शैक्षणिक सत्र से 100 (MBBS) सीटों की अनुमति प्रदान कर दी है. इस कार्यक्रम के आयोजन में विवाद देखने को मिला. कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को प्रारंभ में मंच पर नहीं बुलाया तो बह कार्यक्रम का बहिष्कार करके बाहर चले गए. इसके अलावा श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के विधायक सीताराम ने तो शर्मसार करने बाला बयान दे डाला उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी को पप्पू और कांग्रेस नेताओं को देशद्रोही और गाली गलौज कर दी.घटना के दोनों वीडियो अब मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
कांग्रेस विधायक ने कार्यक्रम में बुलाकर अपमान के लगाए आरोप
नागदा में हुए मेडिकल कॉलेज शुभारंभ के स्थानीय कार्यक्रम में सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भडक़ गए और कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे. हालांकि अन्य नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देकर रोक लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि सम्मान नहीं दे सकते तो फिर बुलाते क्यों हो. हुआ यूं कि कार्यकम में पहुंचे विधायक जंडेल पहले तो उचित सीट नहीं मिलने से नाराज दिखे. इसके बाद काफी देर तक जब संबोधन के लिए उनका नाम नहीं बोला गया तो विधायक जंडेल भडक़ गए. साथ ही माइक हाथ में लेकर बोले कि एक तो कार्यक्रम में बुलाकर उचित सम्मान नहीं दिला रहे और यहां बोलने के लिए भी नहीं बुलाया जा रहा है. जबकि ये सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन आप लोगों ने भाजपा का कार्यक्रम बनाकर रख दिया है। विधायक जंडेल ने तो यहां कहा कि मेडिकल कॉलेज तो कमलनाथ सरकार की देन है। इसके बाद कार्यक्रम बहिष्कार की कहकर मंच से उतर गए। हालांकि सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी ने उन्हें हाथ पकड़कर रोका और सांसद शिवमंगल सिंह ने भी कहा कि विधायक जी नाराज मत होइये, लेकिन जंडेल नहीं माने और मंच से नीचे उतर गए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार व अन्य लोगों ने उन्हें मनाया, जिसके बाद वे वापस आए.
बीजेपी के पूर्व विधायक ने राहुल को पप्पू और कांग्रेस नेताओं को देशद्रोही बताया
बीजेपी और कांग्रेस आपस में आरोप प्रत्यारोप कर अपनी फतह हासिल करने में रहते हैं. लेकिन अब नेता सियासत को अपने बयानों से शर्मसार करने करने लगे है. विजयपुर के पूर्व विधायक एवं दिग्गज नेता सीताराम आदिवासी मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ने राहुल गांधी को पप्पू और कांग्रेस नेताओं को देशद्रोही कहकर वाहवाही लूटी और अंतिम में गाली दे डाली. बाद में उनका माइक सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने पकड़ लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीताराम आदिवासी पागल है. उसको बोलने की मर्यादा नहीं है. उसको यह भी पता नहीं है कि बह आखिर बोल क्या रहा है. उसने कहा कि श्योपुर और नहर बीजेपी की देन है, अब इसको क्या कहेंगे, मेरा मान सम्मान नहीं हुआ. कार्यक्रम का बहिष्कार करके निकल आया.