प्रतापगढ़: सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत, मचा हड़कंप, आधार कार्ड से हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. गाजी बाग चौकी क्षेत्र के गाजी बाग-फूलपुर मार्ग पर स्थित थरीया गांव के पास सुबह करीब 7 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई

घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वृद्ध की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड से की गई. मृतक का नाम जगदेव (60 वर्ष) पुत्र पलक धारी रैदास निवासी चक हवेली थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बताया गया.

दो दिन पहले ही घर से निकले थे

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, सूचना मिलते ही परिजन आजमगढ़ से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए. परिजनों ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह दो दिन पहले ही घर से बिना बताए निकल गए थे.

ग्रामीणों में दहशत, वाहन चालक फरार

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ. वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि टक्कर मारने के बाद चालक रुका भी नहीं और मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर वाहन की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement