विसा पावर प्लांट में बड़ी चोरी: 2 टन लोहे की चादर बरामद, 4 आरोपी हिरासत में

रायगढ़ जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित विसा पावर प्लांट में लोहे की चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक मामले में चोर हाईड्रा और माजदा वाहन लेकर प्लांट पहुंचे और चोरी का प्रयास किया, जबकि दूसरे मामले में लगभग 2 टन लोहे का चादर चोरी हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध कायम करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पहला मामला : वाहन में लोहा लोड करते पकड़े गए चोर

देवरी निवासी शंकरलाल उरांव (40), जो प्लांट में सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर है। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई था कि, सोमवार रात करीब 8 बजे हाईड्रा ड्राइवर गोपी शंकर साहू, इमरान (माजदा वाहन चालक), शुभम और प्रमोद कुमार कौशिक प्लांट से लोहे का चादर चोरी कर रहे थे।

घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा गार्डों ने घेराबंदी कर गोपी शंकर साहू और शुभम को पकड़ लिया, जबकि इमरान और प्रमोद मौके से भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और माजदा वाहन से 3 टन लोहे का चादर (कीमत 75 हजार रुपए) बरामद किया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

दूसरा मामला : एक माह में 2 टन लोहे की चोरी

इसी रात सुरक्षा जांच के दौरान देवरी निवासी शीतल महंत (48) ने पाया कि प्लांट से करीब 2 टन लोहे का चादर प्लेट (कीमत लगभग 50 हजार रुपए) चोरी हो चुका है। जांच में सामने आया कि डूमरपाली गांव के रवि साहू और मुकेश साहू ने एक माह के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल रवि साहू, मुकेश साहू, गोपी शंकर और शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे जांच जारी है।

Advertisements
Advertisement