जबलपुर में 315 बोर के देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया कुख्यात, SP के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस

जबलपुर पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोहों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है. एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे ही एक कुख्यात बदमाश को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आदतन अपराधियों और गुंडे बदमाशों की निगरानी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की कड़ी में माढ़ोताल थाना पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है.

माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को सूचना मिली थी कि पाटन बायपास से नीलकमल ढाबा की ओर से कटंगी बायपास सर्विस रोड पर जाने वाले रास्ते पर CEAT राजू टायर सर्विस सेंटर के पास माढ़ोताल में 20 से 25 साल का एक युवक घातक हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है.

इस सूचना की तस्दीक करने के बाद माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और आरोपी अमन दाहिया पिता मुकेश दाहिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम आगासोद शंकर जी के मंदिर के पास चौकी नूनसर थाना पाटन को पकड़कर उससे सख्ती से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान युवक के पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी युवक से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अमन दाहिया पिता मुकेश दाहिया नाम का युवक घातक अवैध हथियार अपने पास क्यों रखा था और उसने देसी कट्टा कहां से हासिल किया था.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के अलावा सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला प्रधान आरक्षक मुनीम मर्सकोले आरक्षक सचिन मेहरा, निकेश बाजनघाटे, पुष्पराज जाच, राहुल सिंह, आशीष प्रताप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement