Uttar Pradesh: सरयू नदी का जलस्तर फिर बढ़ा, कई गांव बाढ़ से प्रभावित

करनैलगंज: सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से ग्रामीणों की चिंता गहरा गई है. सोमवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया, जबकि रविवार को यह केवल 5 सेंटीमीटर ऊपर था। यानी 24 घंटे में पानी का स्तर 7 सेंटीमीटर बढ़ा है.

नदी में बढ़ते पानी से माझा क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ग्राम चंदापुर किटौली के नौ मजरे, ग्राम नकहरा के 10 मजरे और ग्राम बहुवन मदार माझा, घरकुइया की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है. सबसे खराब स्थिति बाराबंकी जिले के गांवों की बताई जा रही है.

गोंडा जिले में ग्राम नकहरा और चंदापुर किटौली के कुल 17 मजरे बाढ़ की चपेट में हैं। नकहरा के तीरथराम पुरवा, शंभर पुरवा, दुलारे पुरवा, छांगुर लाल पुरवा, देव किशुन पुरवा, राधेपुरवा, मछारन पुरवा, पुहिल पुरवा, अयोध्या पुरवा और सांवल पुरवा के साथ चंदापुर किटौली के बिचला, धुसवा, नाऊ पुरवा सहित कई गांवों की खेती पूरी तरह जलमग्न है। हालांकि ग्राम घरकुइयां व बहुवन मदार माझा की आबादी सुरक्षित है.

इधर, नवाबगंज के माझा क्षेत्र में जलस्तर घटने से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन साकीपुर के चहलावा व शुक्ल पुरवा माझा के लोग कटान से जूझ रहे हैं. एसडीएम करनैलगंज जितेंद्र गौतम ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं.

 

 

Advertisements
Advertisement