रायबरेली: अचानक बछरावां बस स्टेशन पहुंचे परिवहन मंत्री, गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

रायबरेली: सोमवार देर रात्रि 10:30 बजे के आसपास प्रयागराज से लखनऊ वापस जाते समय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का काफिला अचानक बछरावां बस स्टॉप के सामने रुक गया. इस दौरान उन्होंने बस स्टॉप का औचक निरीक्षण किया. साथ ही बस स्टॉप पर खड़ी बसों में बैठी सवारियों से उनके सफर के बारे में जानकारी ली.

बस स्टॉप पर जल भराव को लेकर परिवहन मंत्री का पारा चढ़ गया उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. बस स्टॉप पर मौजूद लोगों ने परिवहन मंत्री से दिव्यांग जनों के चढ़ने के लिए बने प्लेटफार्म को कैंटीन संचालक द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिए जाने की शिकायत की है. और यह भी बताया कि कैटीन बस स्टॉप पर बने कैंटीन भवन में संचालित नहीं है. जिससे यात्रियों को असुविधाएं हो रही हैं. जिसको लेकर उन्होंने जल्द से जल्द दिव्यांग जनों के प्लेटफार्म को अतिक्रमण से मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

बस स्टेशन परिसर में जगह -जगह गंदगी का आलम देखने को मिला . कैंटीन के आसपास भी गंदगी का आलम रहा. जिसको लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार न किया गया तो दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement