देवास के एक हॉस्टल में स्टाफ ने 5वीं क्लास के छात्र से मारपीट की। इससे स्टूडेंट की कमर, पीठ और हाथ पर सूजन आ गई। परिजन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला भोपाल रोड स्थित कौटिल्य एकेडमी स्कूल का है। छात्र की मां ने बताया- 20 अगस्त को बेटे का 5वीं क्लास में दाखिला कराया था। वह हॉस्टल में रह रहा था। 24 अगस्त को उसने स्टाफ से घर में बात कराने की जिद की। इस पर हॉस्टल के कर्मचारियों ने उसे पाइप से पीट दिया।
पैर पकड़कर छोड़ने को कहा, फिर भी पीटते रहे छात्र ने बताया कि मारपीट के दौरान उसने हॉस्टल स्टाफ से पैर पकड़कर छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन वे पीटते रहे।
उसका यह भी कहना है कि हॉस्टल के दूसरे बच्चों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता है।
हॉस्टल प्रबंधक बोले- सिर्फ डांटा, पीटा नहीं मामले में कौटिल्य एकेडमी के प्रबंधक मिथिलेश यादव का कहना है कि बच्चे को हाल ही में मां के कहने पर एडमिशन दिया था लेकिन वह स्कूल से भाग गया था। उसे सिर्फ स्टाफ ने डांटा था, मारपीट नहीं की गई।
हॉस्टल से जुड़े 4 लोगों पर केस छात्र की मां की शिकायत पर बीएनपी थाने में सोमवार को चेतन यादव, जितेंद्र, सतीश और एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने कहा- छात्र का हाल ही में एडमिशन हुआ था। उसने हॉस्टल से भागने की कोशिश की थी। इससे नाराज होकर स्टाफ ने मारपीट की। छात्र का मेडिकल कराया गया है। आगे की जांच की जा रही है।