राजस्थान : भादवी छठ महोत्सव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मालासेरी डूंगरी दौरा, प्रशासन ने कसी कमर

भीलवाड़ा:  भादवी छठ पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा आगामी 29 अगस्त को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे, जहां वे भगवान देवनारायण के प्रिय नीलाघर घोड़े के 1114वें अवतरण दिवस एवं भादवी छठ महोत्सव में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाले प्रसाद योजना से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस अवसर पर मालासेरी डूंगरी को प्रसाद योजना से जोड़ते हुए 48.73 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त राशि का शुभारंभ करेंगे. इस राशि से मालासेरी डूंगरी क्षेत्र का धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्वरूप निखरेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस योजना से धार्मिक आस्था से जुड़े इस स्थल पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

प्रशासन ने किया व्यापक निरीक्षण

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आज जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया. जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मालासेरी डूंगरी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।.उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण, पेयजल, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी परमजीत सिंह (आसींद), तहसीलदार जय सिंह चौहान, एडिशनल एसपी रोशन पटेल, डीएसपी ओमप्रकाश सोलंकी, थानाधिकारी हंसपाल सिंह सहित जिले के कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा और सुविधा पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तैयारी कर ली है. पुलिस द्वारा स्थल पर सुरक्षा घेरा मजबूत किया जाएगा, वहीं भीड़भाड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग और पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद रहेंगी ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

Advertisements
Advertisement