बिहार : जमुई में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु दधीचि देहदान समिति की सराहनीय पहल

जमुई :जमुई जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में दधीचि देहदान समिति ने एक उल्लेखनीय कदम उठाया है. समिति ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जमुई में कॉर्निया रिट्रीवल केंद्र और सिकंदरा में ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग की है.समिति का मानना है कि इन संस्थानों की स्थापना से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और मरीजों को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.

शहरवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि जमुई में कॉर्निया रिट्रीवल केंद्र खुलने से दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी पाने का अवसर मिलेगा.वहीं सिकंदरा में ब्लड बैंक बनने से गंभीर स्थिति में मरीजों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे अनेक जीवन बचाए जा सकेंगे। ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

समिति की इस पहल में कई प्रमुख सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी, संरक्षक प्रो. महेश प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू, संरक्षक चंद्रदेव सिंह, उपसचिव श्रीकांत केसरी, मीडिया प्रभारी अनुपम कुमार, संरक्षक डॉ. मनोज सिन्हा, ओमकार बरनवाल, मो. मोतिउल्लाह, अधिवक्ता राज किशोर गुप्ता, सलाहकार शंभू कुमार, शिवशंकर साहू, डॉ. नौशाद अहमद और डॉ. अमर मोदी जैसे प्रतिष्ठित लोग इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.जनता की राय है कि यदि जिला प्रशासन इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करता है तो जमुई और आसपास के मरीजों को न केवल बड़ी राहत मिलेगी बल्कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार भी होगा। यह पहल जमुई को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

 

Advertisements
Advertisement