कुरूद: पखवाड़े भर पहले धमतरी जिले के कुरूद मे फर्जी डॉक्टर की लापरवाही से डांडेसरा के एक मासूम बच्चे की हुई मौत मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर से झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. लेकिन सप्ताह भर बीतने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही व चिकित्सा टीम की जांच पड़ताल आगे बढ़ नही पाया है. जिससे कई संदेहों को जन्म दे रहा है.
बता दे कि बीते 10 अगस्त को कुरूद विकासखण्ड के समीपस्थ ग्राम डांडेसरा निवासी 12 वर्षीय मासूम नीरज साहू पिता रेवाराम साहू को बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी।जिसे लेकर पिता रेवाराम साहू इलाज के लिए कुरूद के अशोक मेडिकल स्टोर्स पहुंचे थे. परिजनों का आरोप है कि मेडिकल संचालक अशोक शर्मा, जो कथित झोलाछाप डॉक्टर है, ने बिना गहराई से जांचे नीरज को एक इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगते ही मासूम के मुंह से झाग निकलने लगा और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे देख वह घबरा गया।उन्होंने मामला बिगड़ते देख बच्चे को स्वयं तुरंत उसे कुरूद सिविल अस्पताल लाया।जहाँ परीक्षण पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैरानी की बात,अभी तक नही पहुंची जांच रिपोर्ट
इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजन गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि 16 दिन बीत जाने के बाद भी जांच कर रहे डॉक्टरो की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को नही सौंपी है. इधर पुलिस ने 21 अगस्त को आरोपी अशोक शर्मा के खिलाफ 106 (1),271बीएनएस के तहत मामूली धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तो लिया. किंतु सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्यवाही आगे नही बढ़ा पा रहे हैं.
आरोपी को बचाने की जा रही कोशिश
दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ़ जाँच के नाम पर अभी तक गुमराह कर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे है. तो वहीँ मृतक की मासूम बहन ने भावुक होकर अपने भाई के गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की हैं. चर्चा यह भी है कि सम्बंधित फर्जी डॉक्टर के द्वारा मृतक के परिजनों, डॉक्टरों की जांच टीमों एवं पुलिस पर कार्यवाही नही करने दबाव बनाया जा रहा है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्यवाही-टीआई
इस सम्बंध में कुरूद टीआई राजेश जगत ने बताया कि अभी मर्ग इंटिमेशन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. आगे की कार्यवाही डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
Advertisements