सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टुकूडॉढ़-मसगा में इन दिनों सिर्फ दो हाथियों का खौफ इतना बढ़ गया है कि वन विभाग ने पूरे मुख्य मार्ग को ही बंद कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह आज तीसरा दिन है जब सड़क को सील कर दिया गया है, जिससे गांव में दहशत और असुविधा का माहौल बन गया है.
ग्रामीणों के अनुसार, बीते कई दिनों से हाथी इस क्षेत्र के जंगलों में देखे जा रहे हैं। लेकिन वन विभाग का तरीका बेहद सवालों के घेरे में है। हाथियों को गांव से दूर भगाने के बजाय विभाग ने सड़क पर सिर्फ बांस के बैरियर खड़े कर दिए हैं, और कुछ कर्मियों को तैनात कर यह संदेश दिया जा रहा है कि “हाथी क्षेत्र में हैं, घर से बाहर न निकलें.”
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि, “क्या सिर्फ बांस का बैरियर लगाकर हाथी गांव की ओर नहीं आएंगे? अगर हाथी हमला कर दे तो क्या यह कमजोर बैरियर रोक पाएगा?” ग्रामीणों का कहना है कि यह कदम केवल दिखावा है और वन विभाग की लापरवाही को छुपाने का तरीका भर है.
सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर वन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. लोग मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं कि विभाग ने हाथियों के लिए “चीन की दीवार” खड़ी कर दी है। वहीं, दो हाथियों का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
गांव के लोग लगातार दहशत में जी रहे हैं. उनका कहना है कि हाथी कभी भी गांव में घुस सकते हैं, ऐसे में केवल बैरियर खड़ा कर देना पर्याप्त नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाथियों को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा के लिए सक्रिय रणनीति बनाई जाए, न कि कागज़ी खानापूर्ति.