उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना बड़गांव के शिमलाना में हुए मंटू हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी के मृतक मंटू की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसी वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
थाना पुलिस की तरफ से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार, शनिवार रात घर के बाहर ही मंटू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों की तरफ से पड़ोसी मुकेश, उसके भाई संजीव और मुकेश के बेटे के खिलाफ बड़गांव थाने में केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि मंटू के साथ सौरभ टेंट का काम करता था. कभी-कभी मंटू काम पर मोबाइल साथ लेकर नहीं जाता था. ऐसे में वह सौरभ का फोन लेकर अपनी पत्नी से बात करता था. इस तरह सौरभ के पास मंटू की पत्नी का मोबाइल नंबर आ गया.
पुलिस ने बताया कि तभी दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था. इसकी जानकारी मंटू को लग गई थी. मंटू ने सौरभ के साथ गाली-गलौज कर दी, जिसे लेकर उनके बीच रंजिश चल रही थी. शनिवार रात भी दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, तभी सौरभ ने मंटू पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया!इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर के पास झाड़ियों से चाकू भी बरामद कर लिया है। बाकी दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
Advertisements