सहारनपुर: प्राथमिक विद्यालय मर्ज होने पर कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, छात्रों को ट्रैक्टर-ट्राॅली में लाने पर नाराज हुए डीएम

सहारनपुर: सरसावा ब्लॉक के गुनी माजरा गांव के ग्रामीण को अपने बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और गांव के प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने का विरोध जताया. ग्रामीणों के साथ आए छात्र ट्रैक्टर-ट्राॅली में बैठे हुए थे. इसे देखकर जिलाधिकारी मनीष बंसल नाराज हो गए और मौके पर ग्राम प्रधान को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई.

डीएम ने कहा कि इस तरह छोटे बच्चों को ट्रैक्टर-ट्राॅली में लाना बेहद खतरनाक है. यदि कोई हादसा हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता. ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि गांव का प्राथमिक विद्यालय बंद कर उसे पास के बिन्नीखेड़ी स्कूल से मर्ज कर दिया गया है. बिन्नीखेड़ी गांव लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर है. ग्रामीणों का कहना था कि छोटे-छोटे बच्चे अकेले वहां नहीं जा सकते, ऐसे में अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण वे स्कूल को पुनः खोलने की मांग लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे हैं. डीएम मनीष बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान तलाशा जाए।ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना था कि गांव में प्राथमिक विद्यालय पहले से संचालित था और बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चल रही थी. अब विद्यालय बंद होने से न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गई है. इस मौके पर ग्रामीणों में सोनी, कंवरपाल, राजेश, शशि, प्रीतम, आलोक, महेंद्र, इंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे. सभी ने एक सुर में विद्यालय को फिर से शुरू कराने की मांग उठाई.

Advertisements
Advertisement