बलौदाबाजार के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के धुर्राबंधा गांव से 18 अगस्त को लापता हुई गर्भवती महिला का शव शिवनाथ नदी से बरामद हुआ है। मृतका की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई है। संगीता 7 माह की गर्भवती थी।
परिजनों ने 20 अगस्त को भाटापारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 25 अगस्त को बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी से एक बोरा मिला। बोरे में से महिला का शव निकला। शव की पहचान संगीता के हाथ पर बने टैटू से की गई।
हाथ-पैर बंधा हुआ मिला शव
संगीता का विवाह एक साल पहले धुर्राबंधा गांव में हुआ था। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और बोरे में कसकर बांधा गया था। एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू का कहना है कि यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग और परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बिना किसी दबाव के कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।