कोरबा: अवैध शराब के खिलाफ पाली थाना की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग ठिकानों से कुल 105 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

कोरबा: अवैध शराब पर रोकथाम के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कटघोरा एसडीओपी के मार्गदर्शन एवं पाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग ठिकानों से कुल 105 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है.

अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी कमला बाई सोरठे, जानू यादव और साजन साहू उम्र 28 वर्ष, साकिन पाली के खिलाफ कार्रवाई की. इनके कब्जे से 76 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई. लगातार हो रही इस कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस विभाग के साथ-साथ महिलाओं की टीम भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. पाली थाना पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement