सूरजपुर: सड़क पर मवेशी छोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती, दो मालिकों पर केस दर्ज

सूरजपुर: जिले में बहुत दिनों बाद पुलिस ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों के मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं और यातायात बाधित होने की शिकायतों के बीच पुलिस का यह कदम सराहनीय माना जा रहा है.

दरअसल, थाना विश्रामपुर पुलिस द्वारा एनएच-43 और अंबेडकर चौक के पास सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गौवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने का काम चल रहा था. इस दौरान दो मवेशियों के टैग नंबर मिले, जिनसे मालिकों की पहचान तेजन प्रसाद राजवाड़े (हर्राटिकरा, थाना जयनगर) और चंद्रेश्वर राजवाड़े (कुंजनगर, थाना जयनगर) के रूप में हुई.

पुलिस का कहना है कि इन दोनों को पहले भी समझाइश दी गई थी, लेकिन उन्होंने लापरवाही जारी रखी. नतीजतन, पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 285 और 291 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया.

सड़क पर खुले मवेशियों के कारण जहां यात्रियों को खतरा बना रहता है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भी मवेशी खुले घूमते पाए गए तो मालिकों को और कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement