उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित मारुति वैन 25 फिट गहरे पानी के गड्ढे में गिरी, ड्राइवर व एक अन्य ने कूद कर बचाई जान

उत्तर प्रदेश: बौंडी-रमपुरवा चौकी संपर्क मार्ग पर बेहड़ा हनुमान दास पुरवा गाँव के पास पुलिया के किनारे तालाब में एक ओमिनि मारुति वैन अनियंत्रित होकर लगभग 25 फिट पानी के गड्ढे में गिरकर डूब गई. चालक व गाड़ी में बैठे एक अन्य ने कूद कर अपनी जान बचाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या यूपी 32 एच. बी. 3599 मारुति वैन में सवार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हैदर सिसाई गाँव निवासी चालक संजय यादव व सूरज यादव मार्केट में मेडिकल स्टोरों पर दवा सप्लाई करके वापस बहराइच मुख्यालय जा रहे थे.

तभी बौन्डी रमपुरवा चौकी रोड पर हनुमान दास पुरवा व बेहड़ा के बीच में पुलिया के किनारे लगभग 25 फिट गहरे पानी के गड्ढे में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. चालक संजय यादव व गाड़ी में बैठे एक अन्य ब्यक्ति सूरज यादव ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर बौंडी थानाध्यक्ष टी. एन. मौर्य, हेड कांस्टेबल हंसराज यादव, उपनिरीक्षक ब्रम्हदेव पांडेय, दीवान विद्या सागर साहनी, उप निरीक्षक हरि लाल सिंह, हेड का. कार्तिकेय गौड़, हेड का रवि सिंह, का. शिव प्रताप सिंह सहित दल बल के साथ मौके पर पहुँचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पानी में डूबी मारुति वैन को मंगलवार सुबह गोताखोर की मदद से क्रेन में बांधकर पानी से बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisements
Advertisement