इटावा में सनसनी: मानसिक तनाव से जूझ रहा युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, पुलिस और ग्रामीण परेशान

इटावा: सैफई थाना क्षेत्र का कुम्हावर गाँव मंगलवार की शाम एक अजीब और परेशान करने वाली घटना का गवाह बना, जब एक अज्ञात युवक अचानक एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. देखते ही देखते इस खतरनाक दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना ने जहाँ एक ओर लोगों में कौतूहल पैदा किया, वहीं दूसरी ओर उनके मन में युवक की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता भी भर दी.
​सूचना मिलते ही पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी सैफई, रामगोपाल शर्मा, तुरंत मौके पर पहुँचे.

उन्होंने युवक को नीचे उतारने के लिए तुरंत प्रयास शुरू कर दिए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सीधे टावर के ऊपरी हिस्से तक चढ़ गया और लगभग एक घंटे से अधिक समय से वहीं डटा हुआ था. वीडियो फुटेज में भी यह साफ देखा जा सकता है कि युवक टावर के टॉप पर खड़ा है, जो इस कदम की गंभीरता को दर्शाता है.

पुलिस और स्थानीय लोग लगातार युवक से नीचे आने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वह किसी भी अपील को मानने को तैयार नहीं है. अब तक न तो उसकी पहचान हो पाई है और न ही उसने टावर पर चढ़ने की कोई वजह बताई है. उसके इस खतरनाक और असामान्य व्यवहार को देखते हुए, यह माना जा रहा है कि वह किसी गंभीर मानसिक समस्या या तनाव से गुजर रहा है.

​क्षेत्राधिकारी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी और ग्रामीण मिलकर युवक से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उसकी समस्या को समझा जा सके. उसकी पहचान करने के प्रयास भी जारी हैं. फिलहाल, घटना स्थल पर तनाव का माहौल है. हर कोई युवक के सुरक्षित नीचे आने का इंतजार कर रहा है. यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं की बढ़ती हुई गंभीरता की ओर भी इशारा करती है, जहाँ लोग अपनी परेशानियों के चलते इस तरह के जानलेवा कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं.

Advertisements
Advertisement