ट्रंप टैरिफ से बचा Apple, भारत में नहीं बढ़ेंगी iPhone की कीमतें

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ की घोषणा के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या इसका असर iPhone की कीमतों पर पड़ेगा? लेकिन राहत की बात यह है कि भारत से अमेरिका जाने वाले iPhone इस अतिरिक्त शुल्क से फिलहाल सुरक्षित हैं। अप्रैल में ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को टैरिफ से छूट दी थी, जिससे Apple सहित Nvidia जैसी कंपनियों को भी राहत मिली है।

भारत अब Apple के लिए सिर्फ चीन का विकल्प नहीं बल्कि एक अहम प्रोडक्शन हब बन चुका है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिके 71% iPhone भारत में बने थे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा केवल 31% था। इसके अलावा, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च से मई के बीच भारत से 3.2 अरब डॉलर के iPhone निर्यात हुए, जिनमें से करीब 97% सीधे अमेरिकी बाजार में गए।

Apple के CEO टिम कुक ने दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान कहा कि कंपनी का प्रोडक्शन वही है जिसका जिक्र उन्होंने पिछली तिमाही में किया था। यानी अमेरिका में बिक रहे ज़्यादातर iPhone भारत में ही तैयार हुए हैं। यह भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के लिए बड़ी उपलब्धि है।

हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि 50% टैरिफ का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। अगर भविष्य में यह लागू किया जाता है, तो iPhone की कीमतों में इजाफा होना तय है। धारा 232 के तहत पहले ही स्टील और एल्युमीनियम जैसी वस्तुओं पर शुल्क लगाया जा चुका है और यही अधिकार स्मार्टफोन पर भी लागू हो सकते हैं।

फिलहाल स्थिति Apple के लिए सकारात्मक है और भारत से इसका निर्यात लगातार बढ़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में कंपनी की रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि अमेरिकी प्रशासन टैरिफ नीति को सख्त करता है या राहत जारी रखता है।

Advertisements
Advertisement