लखनऊ में मंगलवार को आयोजित रोजगार महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया और इस मौके पर अटल आवासीय विद्यालयों के लिए एक विशेष निगरानी पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए अब इन स्कूलों की हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएगी। सरकार का कहना है कि इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
सीएम योगी ने रोजगार महाकुंभ में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर रोजगार सृजित किए गए हैं। योगी ने कहा कि “नए भारत की ताकत हमारे युवा हैं और सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”
अटल आवासीय विद्यालयों के लिए लॉन्च किए गए निगरानी पोर्टल के बारे में सीएम योगी ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्कूलों की पढ़ाई, प्रशासनिक व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति और संसाधनों की उपलब्धता पर नजर रखी जा सकेगी। इससे शिक्षा व्यवस्था और ज्यादा सुदृढ़ होगी।
रोजगार महाकुंभ के दौरान कई कंपनियों ने युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे। हजारों की संख्या में नौकरी तलाश रहे युवा इस कार्यक्रम में पहुंचे और रोजगार के अवसरों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश केवल देश का सबसे बड़ा राज्य ही न रहे बल्कि रोजगार और निवेश के मामले में भी अग्रणी बने।
इस कार्यक्रम के जरिए सरकार ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि प्रदेश में निवेश और विकास का माहौल तेजी से बदल रहा है। रोजगार महाकुंभ और निगरानी पोर्टल जैसी पहलें यूपी को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा देने की तैयारी मानी जा रही हैं।