बिलासपुर में महिला टीचर से प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, पुलिस में शिकायत दर्ज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोटा ब्लॉक के जोगीपुर हाईस्कूल की महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर बदसलूकी, धक्कामुक्की और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

महिला टीचर ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को स्कूल में वह अकेली मौजूद थीं। इसी दौरान प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा ने 9वीं कक्षा के छात्रों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज न करने को लेकर उनसे बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि प्राचार्य ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ धक्कामुक्की की और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत में महिला शिक्षक ने यह भी खुलासा किया कि प्राचार्य पहले भी उनसे गलत हरकत कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार अकेला पाकर वह उनका हाथ पकड़कर बेड-टच करता था। इसकी जानकारी उन्होंने पहले स्कूल स्टाफ को भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

महिला टीचर का कहना है कि प्राचार्य अक्सर निजी बातें करने की कोशिश करता था। वह उनसे अपनी निजी जिंदगी की दिक्कतें बताकर सहानुभूति पाने की कोशिश करता था। टीचर ने बताया कि प्राचार्य कहता था कि उसकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं है, पत्नी मायके में रहती है और उसे अकेलापन महसूस होता है। पीड़िता का आरोप है कि वह नीयत से ठीक नहीं है और गंदी-गंदी बातें करता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला शिक्षक की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली है और महिला शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। समाज और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Advertisements
Advertisement