सूरजपुर: पुलिस की सतर्कता और मानवीय पहल ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया. थाना विश्रामपुर पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान 24-25 अगस्त की रात करीब 3 बजे बस स्टैंड पर दो मूकबधिर बालक असामान्य स्थिति में घूमते नजर आए. जवानों ने तुरंत उनकी स्थिति समझते हुए पूछताछ और लिखवाकर जानकारी ली.
दोनों बालकों ने बताया कि वे ज्ञानोदय श्रवण बाधित विशेष विद्यालय विश्रामपुर के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. लेकिन स्कूल के अन्य बच्चों से कहासुनी होने पर नाराज होकर हॉस्टल छोड़कर निकल आए थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों को समझाईश दी और सुरक्षित विद्यालय पहुंचाकर स्टाफ गंगा एवं चांदनी को सुपुर्द कर दिया.
डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस संवेदनशील कार्य पर रात्रि गश्त कर रहे पुलिस जवानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि समय रहते पुलिस की नजर पड़ने से किसी अनहोनी से पहले ही दोनों बालकों को सुरक्षित विद्यालय पहुंचाया जा सका.