उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक – मुत्तौर मार्ग पर स्थित तराई नाला पुलिया में मंगलवार को बीती रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यमुना नदी के बाढ़ के पानी में मछली का शिकार कर रहे युवक की डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ललौली कस्बा निवासी सलाम पुत्र शेरखान, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है. वह नाले में मछली पकड़ने गया था. तभी गहरे पानी में फिसल कर डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंची ललौली पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस के ज़रिए घायल को गाजीपुर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.