रायबरेली: सोमवार की शाम को पत्नी से नाराज युवक ने गेगासो पुल पर बाइक खड़ी की और गायब हो गया, इससे हड़कंप मच गया।परिजनों ने जब पुल पर बाइक खड़ी देखी तो उन्हें युवक के गंगा में छलांग लगाने की शंका हुई. परिजनों ने गेगासो पुलिस को घटना की जानकारी दी.पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसे खोजना शुरू किया. लेकिन आधी रात बीतने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका.
वहीं मंगलवार की सुबह स्टीमर गंगा में फर्राटा भरने वाला ही था कि तभी युवक का अपने साथी मित्र के फोन पर उसकी काल आई और उसने रोते हुए बताया कि वह कानपुर में है.तब लोगों की जान में जान आई. परिजन उसे लेने के लिए कानपुर रवाना हो गए हैं.सरेनी थाना क्षेत्र के लखन गांव के रहने वाले मोहम्मद राशिद उम्र 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद सद्दीक का अपनी पत्नी से सोमवार को विवाद हो गया तो नाराज होकर उसने गंगा में छलांग लगाने की झूठी कहानी गढ़ी और बाइक को पुल पर खड़ी कर गायब हो गया.
राशिद ने अपने दोस्त मुकेश चौधरी को फोन कर बताया कि वह झकरकटी बस स्टॉप कानपुर में है
घर से नाराज होकर जाने की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो वह खोजते-खोजते गेगासो पुल पर पहुंचे जहां राशिद की बाइक लावारिस हालत में खड़ी देखकर परेशान हो उठे. उन्होंने घटना की जानकारी गेगासो पुलिस को दी तो रात में ही चौकी इंचार्ज अरविंद चौधरी ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मंगलवार सुबह राशिद ने अपने दोस्त मुकेश चौधरी को फोन कर बताया कि वह झकरकटी बस स्टॉप कानपुर में है.
सूचना मिलते ही परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.सरेनी कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने बताया कि युवक पत्नी से नाराज हो गया था इसलिए गंगा में छलांग लगाने की झूठी कहानी गढ़ी।वह कानपुर में है परिजन उसे लेने गए हैं.