चंदौली: जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में मंगलवार की शाम गोबर रखने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई. गोली लगने से 74 वर्षीय शंभु सिंह और उनका 16 वर्षीय पोता यश घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक मनोज सिंह के घर के पीछे बीनू सिंह का खेत है, जहां पर गोबर रखा जाता है. दुर्गंध को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव बना हुआ था। मंगलवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पहले दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फिर असलहे से फायर झोंक दिया गया, जिसमें शंभु सिंह के बांह में गोली लग गई जबकि यश गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर, थानाध्यक्ष कंदवा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से 32 बोर के तीन खोखे बरामद किए.
पीड़ित पक्ष के बीनू सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मनोज सिंह और उनके दो बेटों को नामजद किया है, जबकि चार अज्ञात आरोपियों को भी मुकदमे में शामिल किया गया है. कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.