बिहार :अज्ञात वाहन की चपेट में आया 11 वर्षीय छात्र. इलाज के दौरान मौत से गांव में मातम

भागलपुर: नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरिया में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. बजरंबली मंदिर के पास 11 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हो गई.मृतक की पहचान सिमरिया वार्ड संख्या-11 निवासी रवीश मंडल के पुत्र कृष्णा कुमार (11 वर्ष) के रूप में हुई है. कृष्णा सिमरिया प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था. वह रोज की तरह सुबह घर से पैदल कोचिंग के लिए निकला था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. वाहन का पहिया सीधे उसके सीने पर चढ़ गया और चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया.

गंभीर रूप से घायल कृष्णा को ग्रामीण तत्काल पीएचसी रंगरा ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया.दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पिता रवीश मंडल खेती और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मृतक की मां लक्ष्मी देवी, बड़ा भाई शिवम कुमार और बहन शिवानी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कृष्णा पढ़ाई में बेहद मेहनती था और पूरे परिवार की उम्मीद था.

घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने कहा कि कृष्णा की मौत से परिवार टूट गया है. वहीं नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष चंद्रदीप मंडल ने बताया कि परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement