बिहार : इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध ध्वस्त होने पर जल संसाधन मंत्री ने लिया संज्ञान: अभियंता प्रमुख ने किया निरीक्षण

इस्माइलपुर (नवगछिया): नवगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध में हाल के दिनों में बड़ा कटाव देखने को मिला. वीरनगर स्पर संख्या 6 और 7 के बीच मछली आढ़त के पास लगभग 120 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया था. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने तुरंत रिस्टोर का कार्य शुरू किया है. फ्लड फाइटिंग के तहत तटबंध को सुरक्षित करने के लिए एनसी, बंबू रोल और हाथी पांव जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

तटबंध की क्षति की सूचना जल संसाधन मंत्री तक पहुंचते ही कार्य में तेजी लाई गई. मंगलवार को अभियंता प्रमुख वरुण कुमार ने इंजीनियरों की टीम के साथ कटाव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और गति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद जियो बैग, एनसी, बंबू रोल और मेगा बैग से तटबंध को मजबूत करने का कार्य और तेज कर दिया गया.

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमील, अधीक्षण अभियंता जयप्रकाश पासवान, फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई. गोपाल चंद्र मिश्रा, कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार, रविंद्र कुमार, स्थानीय ग्रामीण और हाई कोर्ट अधिवक्ता मुकेश कुमार भी मौजूद थे.उधर गंगा का जलस्तर इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध पर बढ़कर 31.86 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि यहां का डेंजर लेवल 31.60 मीटर है. यानी पानी खतरे के स्तर से ऊपर बह रहा है. पिछले दो दिनों में जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं. ग्रामीणों में बाढ़ की आशंका को लेकर चिंता बढ़ गई है.फिलहाल विभागीय टीम लगातार कार्य कर रही है ताकि तटबंध को और नुकसान से बचाया जा सके.प्रशासन का कहना है कि सभी प्रयास बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए किए जा रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement